प्रोन्नति में आरक्षण का समर्थन करने वाले नेताओं का फूंका पुतला

 उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन ने प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर पदोन्नति में आरक्षण के समर्थन में खुलकर बयानबाजी करने वाले सभी पार्टियों के नेताओं का चौघानपाटा में पुतला जलाया। कर्मचारियों ने ऐसे नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पदोन्नति में आरक्षण को खारिज कर दिया है।


जिला संयोजक धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर प्रदेश सरकार को पदोन्नति के लिए शीघ्र डीपीसी करानी चाहिए। जिला महासचिव दिगंबर फुलोरिया ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष मनोज लोहनी और कार्यकारी सचिव पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि रोस्टर प्रणाली में पहले सामान्य वर्ग के पदों की गणना की जाए।
पुतला फूंकने वालों में टीका सिंह खोलिया, खीम सिंह, संजय अधिकारी, नरेंद्र नेगी, कुंदन सिंह, नवीन चंद्र जोशी, जगदीश पांडे, जर्नादन कांडपाल, पीतांबर उप्रेती, देवेंद्र कार्की, नवीन सती, राजेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, ललित भैसोड़ा, मुकेश जोशी, बलवीर भाकुनी, देवेंद्र पांडे, गोकुल देवड़ी, पूरन सिंह, गोपाल सिंह आदि शामिल थे।