अस्पतालों में डॉक्टर जन औषधि केंद्र की दवाएं नहीं लिख रहे हैं। इस कारण जन औषधि केंद्र की दवाएं खराब हो जा रही हैं। जिला अस्पताल में स्थित जन औषधि केंद्र में हजारों की दवाएं एक्सपायर हो गईं। जन औषधि केंद्र में बाजार की अपेक्षा सस्ती दवाएं मिलती हैं।
लोगों की ओर से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कई डॉक्टर जन औषधि केंद्र की दवाएं नहीं लिखते। जिससे कई बार जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाएं पड़ी रह जाती हैं। जन औषधि केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक इस बीच वहां हजारों रुपये की दवाएं की एक्सपायर तिथि निकल गई हैं और इन दवाओं को हटा दिया गया है।
इधर जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ.आरसी पंत ने बताया कि सभी डॉक्टरों को पहले से ही निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों के लिए जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाओं को लिखें। ताकि मरीजों को अनावश्यक बाजार की महंगी दवाएं नहीं खरीदनी पड़ें। उन्होंने कहा कि इस बारे में एक बार फिर से निर्देश जारी किए जाएंगे।
जिला अस्पताल में बुधवार को नहीं हुए अल्ट्रासाउंड
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में बुधवार को अल्ट्रासाउंड नहीं हो सके। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कुसुमलता बुधवार को महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांचों से संबंधित अल्ट्रासाउंड किए जबकि उनके साथी डा. नरेश को फिलहाल बेस अस्पताल भेज दिया गया है। इस कारण बुधवार को जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आए लोगों को निराश लौटना पड़ा। अब बृहस्पतिवार को रोज की तरह अल्ट्रासाउंड होंगे।
जन औषधि केंद्र में हजारों की दवाएं हुई एक्सपायर