उत्तराखंड के रुद्रपुर में राज्य सरकार बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनाएगी। राज्य वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा की। उन्होंने ओलंपियन मनीष रावत व पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को देवभूमि खेल रत्न, अनूप बिष्ट को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और अरुण कुमार सूद को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किए। बुधवार को सर्वे चौक स्थित आईआरटीडी ऑडिटोरियम में राज्य वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, खेल मंत्री अरविंद पांडे, मेयर सुनील उनियाल गामा और खेल सचिव बृजेश कुमार संत ने वार्षिक खेल पुरस्कार प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों के लिए बेहतर माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हम कुछ खेलों पर फोकस कर रहे हैं, जिनमें 2024 के ओलंपिक में मेडल लाने की कोशिश की जाएगी।
खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि खेल महाकुंभ के जरिये राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक खेल प्रतिभाओं को सामने आने और आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है। खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग मिल सके, इसके लिए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कोच की व्यवस्था की जा रही है।
उत्तराखंड: बेटियों को त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, रुद्रपुर में बनेगा बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज